वर्तमान ‘समय में जहाँ एक ओर तकनीक के सहयोग से सुविधाऐं बढ़ी हैं, वहीं दूसरी ओर व्यक्ति के जीवन में निराशा, तनाव एवं अवसाद भी निरन्तर बढ़ रहे हैं| ऐसे समय में अपने जीवन को उचित एवं योग्य मार्गदर्शन से उन्नति की ओर ले जाना बहुत आवश्यक है| इसी दृष्टि से प्रताप गौरव केंद्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ द्वारा महाराणा प्रताप के जयन्ती के अवसर पर जीवन कौशल एवं व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 06 जून से 09 जून 2024 तक किया जाएगा| 

कार्यशाला का शुभारम्भ 06 जून प्रातः 09:00 बजे होगा, जिसका संचालन 06 जून से 08 जून तक प्रतिदिन प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जायेगा| 

कार्यशाला में करियर परामर्श, स्ट्रेस मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, कोनफ्लिक्ट मैनेजमेंट तथा व्यक्तित्व एवं सफलता प्रमुख विषय रहेंग| कार्यशाला में देशभर से कई विषय विशेषज्ञ तथा प्रतिभागी भाग लेंगे, कार्यक्रम में विशेष सत्र हेतु विषय विशेषज्ञ जयपुर से श्रीमती रचना सक्सेना, श्री निधीश गोयल तथा श्री विकास छाजेड़ होंगे तथा कार्यशाला के संयोजक के रूप में जयदीप आमेटा उपस्थित रहेंगे| अंतिम दिन 09 जून को मास्टर क्लास रहेगी|

संयोजक   

श्री जयदीप आमेटा

अनुदेशक     

श्रीमती रचना सक्सेना
श्री विकास छाजेड़
श्री पुष्पेन्द्र पणिक्कर
श्री निधीश गोयल

विषय:- Life Skill (जीवन जीने का कौशल)

समय:- 12:30 PM से 1:45PM

श्री यशदेव सिंह
Register Now